पुलिस ने छात्रा पर डाला दबाव, मारपीट व गालीगलौज की लिखवाई तहरीर
- Hindi Samaachar
- Nov 06, 2019
- 150 views
जौनपुर । मछलीशहर पुलिस की कार्यशैली हर समय जिले में चर्चा का विषय बनी रहती है। मनबढ़ व दबंग युवको द्वारा मछलीशहर बरईपार मार्ग जहाँ एक छात्रा की सरेराह पिटाई कर छेड़खानी की गई और भविष्य में बचकर रहने की धमकी दी गई। वही कोतवाली पुलिस मनबढ़ युवकों के ऊपर कौन कहे कठोर कार्यवाही करने को उल्टा पीड़िता को ही डरा धमका कर छोटी मोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोरमपूर्ती में लगकर उनका हौसला बढ़ाने में लगी है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय के सीनियर छात्र विद्यालय में पढ़ रही छात्रा से रास्ते मे आने जाने के दौरान छेड़खानी, छींटाकसी व गंदी हरकतें करते थे। उनकी हरकतों से परेशान छात्रा अपने दादी के साथ मनबढ़ छात्रों की शिकायत करने उनके घर चली गई थी। छात्रा द्वारा घर जाकर शिकायत करने की जानकारी मनबढ़ छात्रों को हुई तो उन्होंने बीच रास्ते मे रोक फिल्मी स्टाईल में छात्रा का बाल पकड़ कर पेट के आंतरिक हिस्सों सहित पीठ पर लात घूसों की बौछार कर उससे छेड़खानी करने लगे। दादी के बीच बचाव व चिल्लाने पर बीच रास्ते के राहगीरों ने किसी तरह छात्रा की जान बचाई। लात घूसों की पिटाई के बाद छात्रा जहाँ सड़क पर पेट पकड़ जोर जोर से रोने लगी वही भीड़ बढ़ती देख मनबढ़ युवक छात्रा को जान से मारने की धमकी और भविष्य में बचकर रहने की बात कहते हुए फरार हो गए। इसी दौरान बीच सड़क हुए इतनी बड़ी वारदात होने की सूचना कोतवाली पुलिस को हुई तो कौन कहे मनबढ़ युवकों को गिरफ्तारी के लिये दबिश डाल गिरफ्तार करे वो मनबढ़ छात्रों द्वारा किये दुस्साहसिक कार्य पर परदा डालने लगी। पुलिस ने छात्रा का सीएचसी में मेडिकल करवाया। मेडिकल में छात्रा के पेट के आंतरिक हिस्सो में लगी चोट को भी दर्शाया गया किन्तु पुलिस मनबढ़ युवकों को बचाने के प्रयास में लगी रही। सूत्रों से जानकारी मिली की कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक ने छात्रा व उसके दादी पर दबाव डाल सिर्फ मारपीट व गाली गलौज करने का सिर्फ एनसीआर दर्ज करवाया। निरीक्षक द्वारा छात्रा को मुकदमा होने पर दीवानी जाकर तारिख देखने बेइज्जती होने की बात कहकर कोतवाली में छात्रा को डराया व धमकाया गया। जिसके बाद छात्रा द्वारा सिर्फ मनबढ़ युवको द्वारा मारपीट व गाली गलौच की तहरीर दी गई। वही अभी तक मनबढ़ युवको में किसी की गिरफ्तारी न करना भी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने आवश्यक कार्य से बाहर होने की बात कहते हुए पीड़ित पक्ष को दुबारा कोतवाली बुलाकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कहने की बात कही। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों पुलिस के कार्य शैली पर आक्रोश व्यक्त किया है।
रिपोर्टर