रजाई गद्दे की दुकान में लगी आग

जौनपुर ।। केराकत नगर के गोलवार्ड में रजाई गद्दे की दुकान में आग लग जाने से नगदी समेत लाख रुपये से ज्यादा का माल जलकर राख।उक्त वार्ड स्थित मोहम्मद युनुश की रजाई गद्दे की दुकान थी।पीड़ित युनुश दुकान के पिछले हिस्से में सोता था।रोज कि भाँति युनुश व उसके सहयोगी दुकान बंद कर खाना बना कर खाये व दुकान के पिछले हिस्से में जहा रजाई गद्दे व नगदी रखें थे वहां सोने चले गए।भोर के 4 बजे लगभग आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो नींद खुली।आनन फानन में चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी इकट्ठा हुए और सबमर्सिबल में पाइप लगाते हुए आग पर काबू पाया गया।तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।पीड़ित के अनुसार 80 हजार नगदी समेत 1.5लाख का रजाई, गद्दा, रुई जलकर राख हो गया।पीड़ित ने आशंका जताई कि किसी ने रंजिश वश आग लगाई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट