मामला आज़ाद रेलवे क्रासिंग के समीप एक ढाबे के सामने का
- Hindi Samaachar
- Nov 11, 2019
- 160 views
खेतासराय (जौनपुर) ।। क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप रविवार की रात बोलेरो व डीसीएम की आमने-सामने हुई टक्कर मे बोलेरो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो में सवार अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप ढाबे के सामने रविवार की रात करीब 9:30 बजे बोलेरो और डीसीएम ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बोलेरो सवार युवक श्रवण कुमार बिंद 22 पुत्र दशरथ निवासी चमारूपुर थाना खेतासराय की मौके पर मौत हो गई। जब कि बोलेरो में सवार मृतक के परिवार के ही बहादुर 60 चमेला 50 संदीप 18 नीरज 20 विशाल 19 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।
मृतक बोलेरो से परिवार के साथ शाहगंज एक अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने आया था घर वापस जाते समय यह हादसा हुआ जिससे परिवार में हड़कम्प मच गया गम्भीर रूप से दो और घायल ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है उनकी स्तिथि नाज़ुक बनी हुई है।
रिपोर्टर