शांति भंग करने के जुर्म में हुआ ब्राम्हण परिवारों का चालान

जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है जहां पर प्रदीप मिश्रा व जयनाथ मिश्रा के मध्यवर्गों से जमीनी विवाद चला रहा है। पीड़ित परिवार वालों का आरोप हैं कि खुटहन पुलिस कभी एक पक्ष की नाली खुलवाती हैं तो दूसरे पक्ष का पतरा रखवाती है। इसी पुलिसिया खेल के बीच रविवार की शाम को एक पक्ष दीवाल बाउंड्री गिराने लगा इसी बात पर  दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर बाजी होने लगी जिससे एक पक्ष का सीमेंट का फाइबर शेड भी फूट गया ।पुलिस अपनी ततपरता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर  दोनों पक्षों की चार महिलाओं को शाम करीब 5:00 बजे गिरफ्तार कर रात्रि 7:00 बजे तक शांतिभंग में चालान श्रीमान  उपजिलाधिकारी महोदय शाहगंज के न्यायालय में कर  दिया।पीड़ितों का आरोप है कि यहाँ बवाल सिपाही रामबली यादव और थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा के इशारे पर होता चला आ रहा है।हम लोगों को पुलिस  धनउगाही का जरिया बना रखी  है।।थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोप निराधार हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट