शिवसेना युवा नेता व पत्रकार द्वय का जन्मदिन एकसाथ धूमधाम से मनाया गया
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 16, 2018
- 775 views
तीन S की तिकड़ी एक साथ (सर्वेश, सुनील, सुजीत)
कल्याण : कल्याण पूर्व में वह क्षण बहुत ही रोचक हो गया जब एक शिवसेना युवा नेता तथा दो पत्रकारों का जन्मदिन एक साथ मनाया गया। तीनों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाइयां दी साथ ही एक ही जगह पर तीन लोग अपने अपने फन में माहिर एक जगह जब जन्मदिन मनाने को एकत्रित हुए तो अभी आगंतुकों नें इस तिकड़ी को शुभकामनाओं के साथ ही एक साथ किसी आनंद के अवसर को साझा करने के लिए प्रसंसा भी की।
शिवसेना युवा नेता सर्वेश उपाध्याय के कार्यालय पर उनका जन्मदिन मनाया जा रहा था लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि व्यंग विधा के साधक वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी जो कि एस टी बहुरूपी के उपनाम से भी जाने जाते हैं तथा क्राइम के बेजोड़ पत्रकार और पत्रकारिता के प्रति समर्पित दोपहर का सामना के कल्याण के पत्रकार सुजीत श्रीवास्तव का भी जन्मदिन उसी दिन है तो सर्वेश ने पत्रकार द्वय को साथ मे जन्मदिन मनाने के लिए आमंत्रित किया। खुशी तब दुगुनी हो गयी जब नेता पत्रकार की तिकड़ी ने एक साथ केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अभूतपूर्व अवसर के गवाह बने यशोभूमि के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौहान, पत्रकार अरविंद मिश्रा पिन्टू, कांग्रेस सेवादल के नेता अनुपम तिवारी, बंटी तिवारी, रोशन पाण्डेय, गायक प्रशांत मिश्रा समेत अन्य कई सम्मानित लोग। वहीं दबंग दुनिया के पत्रकार जो किसी कारणवश मौके पर उपस्थित नही हो सके उन्होंने वीडियो काल के जरिये इस अभूतपूर्व क्षण का आनंद लिया।
रिपोर्टर