
उपजिलाधिकारी मलिहाबाद ने दिए निर्देश खुले में मांस की विक्री पर होगी कड़ी कार्यवाही
- Hindi Samaachar
- Nov 16, 2019
- 289 views
मलिहाबाद लखनऊ ।। तहसील क्षेत्र मलिहाबाद में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जगह -जगह खुले में सार्वजनिक स्थलों पर मीट बेंचने वालों पर प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई करने का फरमान जारी किया गया है।
उपजिलाधिकारी मलिहाबाद विकास कुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानाध्यक्षों को इस बात के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति खुले में मांस की बिक्री करता न पाया जाए,पराली व कूड़ा किसी भी दशा में न जलाया जाए अगर कोई भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी इसके अलावा जो भी व्यक्ति फुटपाथ खुले आसमान के नीचे रात गुजरते हैं उन नागरिक की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर पंचायत में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है जिसमें कोई भी व्यक्ति जाकर सो सकता है।
रिपोर्टर