वाराणसी में तलाब सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपए डकार गए प्रधान और सेक्रेटरी

वाराणसी ।। वाराणसी में जहां एक और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर तालाब सुंदरीकरण का कार्य प्रस्तावित किया जा रहा है वहीं पर वाराणसी जिला प्रशासन को आईना दिखा रहा है सेवापुरी विकासखंड के ग्राम सभा बेलवा पूरे नंदा गांव के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के मिलीभगत से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत विकास कार्य के लिए आया ₹594474  तालाब सुंदरीकरण के नाम पर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से लाखों रुपए डकार गए और कार्य के नाम पर बस थोड़ा सा कार्य करा कर को रामपुरा किया गया ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने जो पैसा तालाब सुंदरीकरण के लिए दिया था उसमें से ₹100000 का काम करा कर सारा पैसा प्रधान चमेला देवी और सेक्रेटरी सुनील गौड़ डकार गए और तालाब में इस समय काफी गंदगी फैली हुई है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट