सौतेले पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 19, 2018
- 493 views
कल्याण :- कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक पिता ने अपनी नाबालिक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना उसकी अस्मत को तार तार कर दिया. शिकायत के बाद कोलसेवाड़ी पुलिस वहसी पिता की तलाश में जुट गई है ।
कल्याण पूर्व के खडेगोलवली का रहनेवाला एक 37 वर्षीय कलयुगी पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी के इज्जत को तार तार कर दिया। विदित हो कि यहां की निवासी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि जब उसकी माँ काम पर चली जाती थी उसके सौतेले पिता मनोज गुप्ता(37) बालिका को घर मे अकेले पा कर उसके साथ बलात्कार करता था, साथ ही साथ यह भी धमकी दिया था कि अगर ये बात किसी को बताई तो तुझे और तेरी माँ को जान से मार डालूंगा। जिससे बालिका बुरी तरह डर गई थी और उसके किसी से भी इस बात का जिक्र नही किया। परंतु वहसी पिता के बढ़ते अत्याचार से तंग आकर नाबालिका ने हिम्मत जुटाते हुए कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में अपने सौतेले पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया है। महिला सहायक पुलिस निरीक्षक सुनीता राजपूत ने बालिका के बताए अनुसार शिकायत दर्ज कर आरोपी पिता मनोज गुप्ता की तलाश शुरू कर दिया है ।
रिपोर्टर