सामान बेचने आया गहने ले उड़ा
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 19, 2018
- 487 views
कल्याण । साबुन बेचने के बहाने घर मे घुस एक महिला के पास से हजारो मूल्य का सोने का आभूषण ले एक शातिर ठग फरार हो गया तो एक बंद घर का ताला तोड़कर आईफोन मोबाइल पर चोर ने अपना हाथ साफ कर दिया ।
जानकारी के तहत कल्याण पश्चिम के तिलक चौक निवासी विनय की माँ घर मे अकेली थी इसी का फायदा उठाकर एक युवक साबुन बेचने के बहाने उनके घर पर आया उसने महिला को सस्ते दाम में साबुन देने की बात कही यह सुन महिला लालच में आ गयी और उसने ठग युवक को घर में बुला लिया फिर उस युवक ने बड़ी ही चालाकी के साथ महिला के पास से 60हजार मूल्य का सोने का जेवरात चुरा लिया और फरार हो गया उसके जाने के बाद महिला को चोरी की जानकारी लगी तो उसने अपने बेटे विनय से सारी बात बताई जिसके आधार पर विनय ने बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में अज्ञात ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया वही दूसरी घटना डोम्बिवली पूर्व के शिवमंदिर रोड रहिवासी अमित कनोजिया के घर पर घटी अज्ञात चोर ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर घर मे रखा 28हजार का आईफोन मोबाइल चुरा लिया और फरार हो गए जब अमित घर पर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर से मोबाइल गायब था जिसकी शिकायत अमित ने डोम्बिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है ।
रिपोर्टर