जिलाधिकारी जौनपुर ने सुइथाकला ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण

सुइथाकला ,जौनपुर -बिना किसी पूर्व सूचना के डी.एम.दिनेश कुमार सिंह ने सुइथाकला ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया .ब्लॉक परिसर में पहुँचते ही उन्होंने ब्लॉक परिसर में स्वच्छता व्यवस्था ,आँगनबाड़ी केन्द्र,ब्लॉक कार्यालय  ,सभागार ,नवनिर्मित ,मंच  ,शौचालय आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए .उन्होंने केवल ईंट  के खड़ंजों के बिछवाने के बजाय  इंटरलॉकिंग  और आर ,सी.सी.सड़कें  बनवाने पर जोर  दिया .ब्लॉक परिसर में विकास कार्य की प्रगति और स्वच्छता देखकर ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा तथा खण्ड विकास अधिकारी की प्रसंशा की .उन्होंने ग्राम प्रधानों,  और सफाईकर्मियों के  कार्यो मेंं सक्रियता बढ़ाने ,प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा सरकार की सुविधाओं और योजनाओं  को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया ।


जिलाधिकारी ने लापरवाह कर्मचारियों और घूसखोर प्रधानों को किया आगाह

डी.एम .ने यह भी कहा कि सही ढंग से काम न करने वाले कर्मचारी अपने घर का रास्ता नाप लें और जो प्रधान और अधिकारी -कर्मचारी घूस का पैसा लिए हों वापस कर दें अन्यथा शिकायत मिलने पर सही साबित होने के बाद उनका एक ही रास्ता जेल निश्चित है।

जिलाधिकारी ने लिया  गोशाला का जायजा - ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा के गाँव में बनी गोशाला का जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जायजा लिया .उन्होंने वहां के विकास कार्यों की अच्छी प्रगति देखकर ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान की तारीफ की .मार्ग में पराली जला रहे एक किसान के विरुद्ध सरपतहां के थानाध्यक्ष  को मुकदमा दर्ज  करने का आदेश दिया।

रुधौली के प्राथमिक विद्यालय  के बच्चों का हाल -चाल जाना -डी .एम ने  सवायन गाँव की गोशाला का निरीक्षण करने के बाद डी.एम .की गाड़ी अचानक  प्राथमिक विद्यालय की तरफ  मुड़ी .जाकर रजिस्टर में छात्रों और अध्यापकों की उपस्थिति की जांच किया .बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों में घुल -मिल गए .छात्रों से कई प्रश्न भी पूंछे .उन्होंने बच्चों  की शिक्षा व्यवस्था ,M.D.M.,विद्यालय में सफाईकर्मियों को नियमित साफ -करने तथा अध्यापकों से लगन और समर्पण  से पढ़ाने का दिशानिर्देश दिया .जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बच्चों की शिक्षा और भोजन की गुणवत्ता भी जांची ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट