बछड़ा चुरा रहा एक चोर धराया, दूजा हुआ फरार
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 20, 2018
- 472 views
कल्याण - गाय का बच्चा चोरी करने आये दो युवकों में से एक को तबेला मालिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि फरार चोर की तलाश में कोलसेवाड़ी पुलिस जुटी हुई है ।
मिली जानकारी के तहत कल्याण पूर्व के चक्की नाका परिसर में नितिन यादव का बाबूराम नामक तबेला है गुरुवार की रात नितिन ने अपने गाय के बच्चे को तबेले के पास के एक पेड़ में बांधकर रखा था जिसका फायदा उठाकर चोर सलमान मजीत व फिरोज रफीक वहां पर आए और उन्होंने गाय के बच्चे को झोड़कर उसे अपने साथ चुराकर ले जाने का प्रयास करने लगे गाय के बछड़े ने आवाज लगाई तो नितिन की आँख खुल गयी और उसने देखा कि उक्त दो चोर उसके बछड़े को चुरा रहे है तो नितिन ने अपने साथियों की मदत से दोनों चोरो को पकड़ने के लिए दौड़ाया जिनमे से सलमान उनके हाथ लग गया जबकि उसका दूसरा साथी फिरोज चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया नितिन ने चोर सलमान को कोलसेवाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है ।
रिपोर्टर