प्रशासन रहा मुस्तैद अराजक तत्वों की मनसा विफल

जौनपुर ।। अपनी गंगा जमुनी तहजीब को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शहर में एक बार फिर अराजकतत्वों अपने मनसूबे में नाकाम साबित हुए। जिले के गणमान्य नागरिकों की सहायता से पुलिस प्रशासन ने बड़ी घटना होने से  जिले को बचा लिया। ज्ञात हो कि  जुमें की नमाज थी जिसे लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। जगह जगह पीएससी और पुलिस बल लगा दिया गया था। प्रशासन को पहले से ही आशंका थी कि कुछ अराजकतत्व माहौल को खराब कर सकते है। प्रशासन की इतनी मुस्तैदी के बाद भी नमाज होने के बाद कुछ लोग हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सड़को पर उतर गए। ये लोग  विरोध कर रहे थे। पुलिस प्रशासन लोगो को समझा रही थी कि जिले में धारा 144 लगी है अतः प्रदर्शन न करें और माहौल न खराब करें लेकिन उसके बाद भी विरोध करने वाले नही मान रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ सामाजिक लोग भी प्रदर्शनकारियों को समझा रहे थे लेकिन प्रदर्शन कारी मानने को तैयार नही थे । ढाई घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। हालांकि प्रशासन ने सामाजिक लोगो की मदद से स्थिति को काबू में कर लिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अटाला मस्जिद और बड़ी मस्जिद के पास कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश में लगे थे लेकिन प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल में कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट