बासुकीनाथ मंदिर में फैला करंट, एक की मौत जबकि आधा दर्जन लोग घायल

बासुकीनाथ ।। दुमका जिला के प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर परिसर में करंट फैलने की घटना घटी है। यह हादसा नववर्ष के पहले दिन तकरीबन साढ़े तीन बजे घटित हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि मुख्य मंदिर परिसर के गर्भ गृह में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में दर्जनों लोग आ गए। इस हादसे में मृतक की पहचान इलू झा के तौर पर हुई है, जबकि मुख्य पुजारी समेत तकरीबन आधा दर्जन श्रद्धालुओं के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है। बहरहाल साल के पहले दिन घटे इस हृदयविदारक घटना से प्रशासनिक लापरवाही भी उजागर हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट