
ट्रेन में यात्रा करनेवाले दो यात्रियों को बेहोशी की दवा दे लुटा
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 22, 2018
- 314 views
जौनपुर । अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा कर रहे दो रेल यात्री शनिवार को जहरखुरानी का शिकार हो गए। बेहोशी की हालत में जीआरपी ने उपचार के लिए उनको राजकीय पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया। बिहार प्रांत के औरंगाबाद के दुधार गांव निवासी परशुराम मिश्रा (50) शनिवार को किसान एक्सप्रेस ट्रेन से डेहरी जा रहे थे । उनको जहर खुरानों ने बेहोश कर नगदी सहित सारा सामान लूट लिया। दूसरी घटना शाहगंज बलिया पैसेंजर ट्रेन में एक 52 वर्षीय अज्ञात वृद्ध बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया, जहां हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
रिपोर्टर