जौनपुर में बदमाशों ने मुर्गा व्यवसाई से साढ़े 9 हजार रुपए व मोबाइल लूटा

जौनपुर ।। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के समीप रविवार की रात पहले से घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने एक मुर्गा व्यवसाई के ऊपर हमला करके साढ़े 9 हजार रूपये तथा मोबाइल छीन कर फरार हो गए पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जाता है कि महिमापुर गांव निवासी बबलू सोनकर की त्रिलोचन नहर के पास मुर्गा, मछली की दुकान है वह रोज की तरह बिक्री के बाद रात करीब 8 बजे दुकान बंद करके सगड़ी पर समान लादकर अपने घर महिमापुर वापस आ रहा था। जैसे ही वह कुछ दूर आया वहां पहले से ही घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया और मारपीट कर जेब में रखें साढ़े नौ हजार रूपये तथा मोबाइल छीन कर फरार हो गए पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा रात को ही पुलिस को घटना के संबंध मे तहरीर दे दिया गया परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट