02 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेला

जौनपुर ।। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट  सभागार में विभिन्न विषयों पर समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन 02 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेले में जरुरी दवाओं की उपलब्धता, जाॅच की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आशा एवं एएनएम के द्वारा गांव में बीमार लोगो की सूची बना ले तथा ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि उन मरीजो को स्वास्थ्य मेले तक ले आने का कार्य करें। बैठक में निर्माणाधीन गौशालाओं की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि क्षमता से ज्यादा गोवंश गौशालाओं में न रखे जाय तथा गोवंशों के लिए अलाव की व्यवस्था भी की जाय। खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज को कार्य में रुचि न लेने के कारण वेतन रोकते हुए प्रतिकुल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। गौशाला निर्माण के सम्बन्ध में अच्छा कार्य करने पर खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी तथा जलालपुर को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी 2020 तक बचे हुए लोगो का वरासत दर्ज कराते हुए खतौनी वितरित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि धारा 24 और धारा 116 को मुकदमो का निपटारा ज्यादा से ज्यादा करे, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व डा. सुनील वर्मा को मानिटरिंग करने का निर्देश दिया। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हुई शादियों का भुगतान शतप्रतिशत करने का निर्देेश समाज कल्याण अधिकारी को दिया और कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी को 10 जनवरी 2020 तक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि पैसा लाभार्थी के खाते में पहुच गया है। कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के सौदर्यीकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि अच्छे गुणवत्ता के समाग्री का प्रयोग किया जाये। विद्यालयों की अन्दर की दीवालों पर चारो तरफ एलईडी बल्ब लगाया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 09 एवं 10 जनवरी को दो दिवसीय अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में समाज कल्याण योजनाओं से संबंधित विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन, शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ योजना एवं कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों के फार्म सहज जन सुविधा केंद्र के ऑपरेटरों द्वारा संबंधित वेबसाइट से अपलोड कराने का कार्य किया जायेगा। विशेष शिविर में पंचायत सचिव, प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, सफाईकर्मी की निगरानी में आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम को सकुशल संपादित कराने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, खण्डवार सहज जन सुविधा केन्द्र, ऑपरेटरों व पंचायत सचिव/प्रधान/ग्राम रोजगार सेवक/सफाईकर्मी की मानीटरिंग कर ग्रामवार अधिकारी/कर्मचारी नियत करेंगे। सहज जन सुविधा केंद्र ऑपरेटर लैपटॉप व स्केनर के साथ ग्राम पंचायत भवन/स्कूलों में कैंप लगाएंगे। रुपए 20 की फीस सहज जन सुविधा ऑपरेटर लेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्टरुप से निर्देश देते हुए कहा कि है कि सहज जन सुविधा केंद्र ऑपरेटर अगर गांव में नही जाते है तो उनका सेन्टर रद्द कर दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट