2.5 लाख की बिजली चोरी के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पावर कंपनी की भरारी टीम ने शहर के निकट ओवली गांव में 2.5 लाख की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए इस मामले में बिजली उपभोक्ता और बिजली इस्तेमाल कर रहे दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक ओवली गांव के प्रकाश बालाराम पाटिल और हर्षद प्रकाश पाटिल ने स्वयं की मिलीभगत से अपने बंगले के पास लगे लो वोल्टेज पोल से गुजर रही टोरेंट पावर कंपनी की सरकारी केबल से अवैध तरीके से केबल जोड़कर बिजली मीटर के आलावा 8595 यूनिट बिजली का उपयोग कर 2 लाख 40 हजार 743 रुपये की बिजली चोरी किया। पुलिस ने कंपनी अधिकारी द्वारा दायर।शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट