महिला वकील के साथ एक महिला ने की छेड़छाड़

भिवंडी। शहर के अंजुरफाटा स्थित एक बिल्डिंग में रहने वाली एक वकील महिला के साथ अश्लील इशारे कर फ्लैट खाली करने की धमकी देकर छेड़छाड़ करने के मामले में नारपोली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पेशे से वकील अक्षिता श्रीधर बोगा अंजुर फाटा स्थित अटलांटा रेजीडेंसी बिल्डिंग में रहती है और जब वह उस घर में अकेली बैठी थीं तो शारदा कैलास दावत फ्लैट के सामने आई और अश्लील हरकतें करते हुए रूम खाली करने के लिए कहने लगी। इससे महिला वकील के मन में शर्मिंदगी हुई। वकील अक्षिता बोगा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने शारदा कैलास दावत (48) के खिलाफ आईपीसी की धार 509, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक भवर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट