
राजगढ़ के पचोर में बड़ा हादसा, यात्री बस ओवर ब्रिज से नीचे गिरी, दो यात्री की हुई मौत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 21, 2024
- 4043 views
राजगढ़, पचोर ।। राजगढ़ जिले के पचोर के पास इंदौर से अशोकनगर जा रही बालाजी ट्रैवल्स की यात्री बस रात्रि लगभग 1:00 बजे ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 26 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना में 52 लोग घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार पचोर अस्पताल में कराकर घायलों को इंदौर व शाजापुर रेफर किया गया है। एक्सीडेंट क्यों हुआ या कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है।
घटना पचोर से कुछ ही दूरी पर स्थित सारंगपुर रोड के सतगुरु होटल के पास की है। मृतक दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की पहचान हो पाई है जिसका नाम हरिओम कुशवाहा गांव पाटोली जिला अशोकनगर रहने वाला है दूसरे मत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। रात्रि में सूचना मिलने पर मौके पर जिला कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे थे।
रिपोर्टर