हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में निकला चल समारोह

तलेन ।। नगर तलेन में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर में हिंदु संगठन बंजरग दल के तत्वावधान में नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह ढोल धमकों के साथ छिपीया घाट स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ।चल समारोह में  सारंगपुर  व नगर के अखाड़े शामिल हुए।अखाड़े के उस्तादो ने एक से बढ़कर एक हैरतंगेज करतब दिखाए। चल समारोह में हनुमान जी  महाराज की जगह जगह पूजा अर्चना की गई।

 चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए इकलेरा रोड़ स्थित सिदेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचा जहां पर महाआरती के पश्चात चल समारोह का समापन हुआ। वहीं चल समारोह में शामिल सारंगपुर के अखाड़े  के उस्ताद रोशन पुष्पद,यादव मोहल्ले के अखाड़े के उस्ताद राधेश्याम यादव, चौधरीपुरा के अखाड़े के उस्ताद शुभम यादव, माली मोहल्ले के अखाड़े  के उस्ताद अभिषेक पुष्पद, व हिंदु धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष चंदर सिंह यादव व उपनिरीक्षक जितेंद्र अजनारे , युनिक क्लब के  मनोज जैन  का साफा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं  प्रसादी नगर के यूनिक  क्लब की   ओर से  वितरित की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट