
बिहार आर्ट थिएटर कालीदास रंगालाय पटना द्वारा आयोजित 104 वी पटना फेस्टिवल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 15, 2020
- 463 views
पटना ।। बिहार आर्ट थिएटर काली दास रंगालाय पटना द्वारा आयोजित 104 वी अनिल कुमार मुखर्जी सह 29 वा पटना फेस्टिवल थियेटर 2020 जो 14 से20 जनवरी 2020 सात दिवसीय नाट्य समारोह का उद्घाटन जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
नाट्य समारोह का उद्घाटन भाषण में डॉ यादव ने कहा की अनिल कुमार मुखर्जी इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रहे को जीवन भर नाट्य आंदोलन के लिए संघर्ष रहे इन्होंने ने बिहार ही नहीं विदेशो में भी कई नाटकों का मंचन इनके निर्देशन में हुआ मजुदा हालत और समस्याओं पर दर्जनों नाटक भी लिखे और उसका प्रदर्शन भी कराए आज उनके सपनों को आगे बढ़ाने की जरूरत है इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष पूर्व गृह सचिव आर, एन दास ,सचिव अरुण कुमार ,गुप्तेश्वर कुमार ,आलोक गुप्ता ,अनिल चतुर्वेदी रविकांत सुमन कुमार अमीर दा इत्यादि मौजूद थे ।
रिपोर्टर