
चकाई प्रखंड के अंबेडकर भवन में बसपा सुप्रीमो मायावती का 64वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 16, 2020
- 434 views
चकाई से संवाददाता टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। चकाई प्रखंड के अंबेडकर भवन में बसपा सुप्रीमो मायावती के 64वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया सब प्रथम उपस्थित नेताओं द्वारा केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया साथ ही मायावती के चित्र पर पुष्प अपरित की गई एवं गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया इस अवसर पर आए कार्यक्रम में चकाई विधानसभा से बसपा के उम्मीदवार एवं मुख्य अतिथि सीताराम साह ने जन्मदिवस के बहाने बसपा का चुनाव प्रचार भी कर दिया उन्होंने कहा की चकाई में अभी भी विकास का काम नहीं हो पा रहा है लोग चापाकल से लेकर वृद्धा पेंशन के लिए भटक रहे हैं उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े भाषण देकर वोट लेने आएंगे लेकिन उनके झांसे में ना आएं हाथी छाप पर बटन दबाकर बसपा उम्मीदवार को जिताना है वही बसपा महासचिव देवदास ने भी उपस्थित लोगों से बसपा को वोट देने से अपील किया उन्होंने कहा कि जब मायावती का हाथ मजबूत होगा बसपा की सरकार बनेगी लोगों का जीवन स्तर खुद-ब-खुद अस्तर होगा इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर