
अवर अभियंता प्रदीप कुमार कि निर्मम हत्या पर वाराणसी में पूरा उर्जा क्षेत्र हुआ शोकमय
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 17, 2020
- 480 views
वाराणसी ।। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की वाराणसी शाखा की आकस्मिक बैठक केशव सदन भिखारीपुर वाराणसी में की गई। जिसमें मथुरा के अधीन पानी गांव के अवर अभियंता श्री प्रदीप कुमार की अज्ञात लोगों द्वारा कल रात्रि लगभग 9:10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के अवर अभियंता अत्यंत दुखी एवं स्तब्ध है। वाराणसी शाखा के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर संजय भारती की अध्यक्षता में केशव सदन में शोक सभा की गई जिसमें जनपद के समस्त अवर अभियंता, प्रोन्नत सहायक अभियंता एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। वाराणसी शाखा इस घटना की घोर निंदा एवं भर्त्सना करती है एवं प्रशासन से यह मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ अविलंब न्यायोचित कार्यवाही की जाए। इस दुख की घड़ी में वाराणसी शाखा पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक एवं संवेदना व्यक्त करती है।
सभा में मुख्य रूप से इंजीनियर केदार तिवारी इंजीनियर रत्नेश सेठ इंजीनियर अवधेश यादव इंजीनियर नीरज बैंड इंजीनियर अवधेश कुमार मिश्रा इंजीनियर गुलाबचंद इंजीनियर सर्वेश कुमार इंजीनियर लालब्रत इंजीनियर सूर्यनाथ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर