
बाइक सवार उचक्के महिला की चेन व मंगलसूत्र छीनकर फरार
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 24, 2018
- 416 views
सुल्तानपुर :जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कादीपुर चौराहे से शाहगंज रोड पर रोडवेज बस अड्डे के सामने बिना नम्बर की एक सफेद अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक महिला की सोने की चेन व मंगलसूत्र उसके गले से खींच कर ले भागे । वह महिला अपने किसी रिश्तेदार को देखकर अपने एक साथी महिला के साथ अपने घर की तरफ आ रही थी। चौराहे पर पहुंचने से पूर्व ही उसके साथ यह घटना घटित हुई। इन चेन स्नेचर का दुस्साहस तो देखिए कि थोड़ी दूर पर पुलिस वालो की मौजूदगी में उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया। पूँछने पर महिला ने अपना नाम प्रतिमा जायसवाल और अपना घर उड़ानीपुर बताया। इस घटना से महिला आवाक रह गयी तथा चिल्लाकर लोगों की मदद मांगी लेकिन तब तक लुटेरे धूम स्टाईल में फरार हो गए।
रिपोर्टर