रात में किया गया नवयुवक का अपहरण

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार

(जमुई) झाझा ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरगाहा पंचायत में में एक मामला सामने आया बीते 2:00 बजे रात को पंचायत पैरगाहा ग्राम पैरगाहा के बद्री यादव पिता स्वर्गीय पत्रु यादव का बेटा अरुण यादव का शादी ग्राम दुवरपहाड़ी में अमीर यादव की बेटी निर्मला देवी के साथ 5 वर्ष पहले हुई थी जिसमें दो बच्चा भी है बद्री यादव के द्वारा बताया गया कि मेरे बेटे और पुतोह में लड़ाई झगड़ा होते रहता था जिसके कारण मेरी पुतोह मायके में अपने पिता के यहां रहने लगी बीते शनिवार की रात करीब 2:00 बजे मेरे बेटे का ससुर अमीर यादव पिता स्वर्गीय त्रिलोकी यादव मंटू यादव  पिता अमीर यादव दोनों ग्राम दुवरपहाड़ी थाना झाझा का ही रहने वाला है एवं उसके साथ अज्ञात छः लोग तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और मेरे घर में घुस गया एवं मुझे मारने लगा तथा मेरे बेटे को जबरदस्ती उठाकर लेकर चले गए जब मैं चिल्लाने लगा तब तक वह लोग काफी दूर चले गए थे मुझे विश्वास है कि मेरे बेटे को जान से मारने की नियत से उठाकर ले गए हैं। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष दलजीत झा से ली गई उनके द्वारा बताया गया कि केस हो चुका है इसकी छानबीन किया जा रहा है घर वाले से जिस लड़के का अपहरण हुआ उसका फोन नंबर मांगने पर घर वालों के द्वारा नहीं दिया गया जिसके कारण पता लगाना आसान नहीं होगा फिर भी मैं आश्वासन देता हूं कि जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट