बरेली पंचायत चुनाव में नैतिक पार्टी हर एक वार्ड से सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी उतारेगी मैदान में - मंसूरी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 21, 2020
- 346 views
बिहार ।। बरेली में नैतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष लादेन मंसूरी समाजसेवी ने आज अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव में बरेली में नैतिक पार्टी हर एक वार्ड से सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी और अगर नैतिक पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं तो वह जनता जनार्दन की मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे आमतौर पर और पार्टियों के लोग चुनाव के वक्त आ जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद दिखाई तक नहीं देते जनता परेशान रहती है और उन्होंने कहा कि थाने और तहसीलों में पीड़ित गरीब मजलूम किसान परेशान है इंसाफ के लिए तरस रहा है आमतौर पर गरीब मजलूम के साथ मारपीट होती है और थाने में उन्हें इंसाफ नहीं मिलता और थाने में पुलिस उन्हें उल्टा हक आती है अगर नैतिक पार्टी के प्रत्याशी जीते उनको हिसाब दिलाने कि मोहन चालू करेंगे और आजकल सरकारी स्कूलों के हाल हैं की सरकारी स्कूल के बच्चों को देश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जिलाधिकारी एसडीएम का नाम तक मालूम है और वो एक मुहिम चालू करेंगे देश में गरीब और मजलूम बेटियों की शादी का खर्चा उनकी पार्टी उठाएगी और गरीब मजलूम बुजुर्गों उनकी पेशन नहीं बनी है नैतिक पार्टी के प्रत्याशी उनकी पेंशन बनवा एंगे और बुजुर्गों के लिए एक स्थान बनाएंगे जहां पर सारे बुजुर्गों को खाना पीना और खर्चा दिया जाएगा और मीरगंज राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज के पास बीएसएनएल कार्यालय पर जो कि सरकारी है कंप्यूटर ऑपरेटर 200 से ₹300 लेकर आधार कार्ड बना रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम मीरगंज से की थी पर आज अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
रिपोर्टर