नेपाली युवतियों से देह व्यापार कराने वाला गिरफ्तार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 24, 2018
- 504 views
बनारस : नेपाल से युवतियों को बनारस लाकर
उन्हें देह व्यापार में धकलने के आरोप शिवपुर पुलिस ने नटिनियादाई क्षेत्र के
आनन्द नगर कालोनी से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया।
बनारस से नेपाल गईं एक महिला ने वहां की पुलिस से शिकायत कि यहां लड़कियों को नौकरी के नाम पर बनारस ले जाकर वहां उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है। इसके बाद नेपाल पुलिस महिला को लेकर बनारस आई। महिला की तहरीर पर शिवपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी के निर्देशन में शिवपुर इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह, आशा ज्योति केन्द्र प्रभारी समेत पूरी टीम ने छापेमारी की। इस दौरान नेपाल से आई महिला ने देह व्यापार कराने में लिप्त गिरफ्तार 38 वर्षीय जय सिंह उर्फ पप्पू की पहचान भी की। नेपाली महिला का कहना था कि उसे भी बंधक बनाकर उसी मकान में रखा गया था। हालांकि मौके से कोई भी लड़की बरामद नहीं हुई। इंस्पेक्टर शिवपुर ने बताया कि जांच की गई तो जय सिंह उर्फ पप्पू संलिप्त मिला। जांच में यह भी सामने आया कि वह अपने मकान में एक हिस्से में नेपाली लड़कियों को रखकर देह व्यापार कराता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर