
छापेमारी मे 136 बोतल अवैध शराब बरामद
- Hindi Samaachar
- Jul 25, 2018
- 260 views
खुटहन ( जौनपुर) जिलाधिकारी के आदेश और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब तस्करो के खिलाफ की जा रही छापेमारी मे मंगलवार को आबकारी व स्थानीय पुलिस के संयुक्त छापेमारी मे लवायन गाँव से 136 शीशी अवैध शराब व एक बाइक बरामद की गई। जब कि दोनो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल रहा।आबकारी विभाग के बदलापुर व शाहगंज सर्किल के इन्सपेक्टर प्रशान्त सिंह व प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व मे स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार की सायं उक्त गाँव निवासी सगे भाई ढोंढ़ई सिंह व लालू सिंह पुत्र गण स्व चन्द्र बली के आवास पर छापेमारी की गई। उनके घर के कमरे व बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी से 136 शीशी अवैध नैनो प्रीमियम व्हिस्की बरामद की गई। पुलिस टीम को देख दोनो आरोपी फरार हो गये। उनके खिलाफ थाने मे विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
रिपोर्टर