फाइनल मैच में सगदाहा ने हराया लभैत को

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट

जमूई ।। खैरा प्रखंड अंतर्गत भंडरा मैदान में भदौरिया स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में कई मैच जीतते हुए सगदाहा बनाम लभैत के बीच खेला गया ! जिसमे पहले सगदाहा ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 167 रन बनाकर जीत के लिए लभैत को 168 रन का लक्ष्य दिया ! सगदाहा टीम का पीछा करते हुए उस टीम के खिलाड़ी भीम कुमार ने अपना सर्वश्रेष्ठ 67 रन जोड़कर मजबूती देने का प्रयास किये,लेकिन बाकी खिलाड़ी बेहतर नही कर पाने से अंत मे लभैत 24 रन से पिछड़ गया ! उक्त मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सगदाहा के प्लेयर को नवाज़ा गया ।

फाइनल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह उपस्थित होकर विजेता- उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किये 

उपस्थित युवाओ और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिकास सिंह ने कहा कि ये खेल आज वेहद लोकप्रिय है,लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रो में क्रिकेट मैच हो रहा है ! इसके साथ ही श्री सिंह ने कहा कि अगर आप सब युवा क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते है फिर आपको ड्यूज़ बॉल से खेलना होगा और अब तो बिहार को क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया ने मान्यता भी दे दिया है !आप सब अपने हुनर को मनोरंजन के साथ व्यावसायिक दृष्टिकौण अपनाकर इसे अपना मंजिल बनाने को दृढ़संकलित हो तभी कामयाबी मिलेगी ।

फाइनल मैच  प्रतियोगिता के पुरुष्कार बितरण में श्री सिंह के अलावे भाजपा नेता नरेंद्र सिंह,बेला पंचायत के पूर्व मुखिया ललन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी उदय ना सिंह, योगेंद्र पासवान, बमबम सिंह, प्यारेलाल सिंह, गोरेलाल सिंह,अमित कुमार, सत्यम सिंह, प्रिंस कुमार, प्रसेनजित सिंह, धीरज सिंह, मौसम कुमार , मनोरंजन सिंह, गोल्डन कुमार, गुरुदेव सिंह, निक्कू कुमार , डब्लू एवं सूरज सिंह सहित अन्य आयोजक मंडल के सदस्य शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट