पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह-सुमित गिरफ्तारी वारंट प्रकरण को लेकर चकाई में लोगों ने किया जमकर विरोध

जमुई ।। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं उनके पूर्व विधायक पुत्र सुमित सिंह के गिरफ्तारी के लिए निर्गत वारंट को लेकर उठा राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज जमुई में कई जगहों पर आम लोगों ने एवं पूर्व मंत्री के समर्थकों ने बैठक कर इस मसले पर सरकारी कार्यवाही की निष्पक्षता पर संदेह व्यक्त करते हुए कड़ी भर्त्सना की है।इधर चकाई बुद्धिजीवी नागरिक मंच की तरफ से चकाई के निरीक्षण भवन में जनता दल यू के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चकाई के बुद्धिजीवियों के द्वारा सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि गत 26 जनवरी को मुंगेर की एसपी लिपि सिंह के द्वारा जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के इकबालिया बयान के आधार पर पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक सुमित सिंह की गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।तब से इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट