युवती चढ़ी 32 हजार केवी बिजली के टावर पर

शाहगंज जौनपुर ।।  मंगलवार की दोपहर उस वक्त अजीबोगरीब हालात बन गए।जब एक युवती 32 हजार केवी का करंट प्रवाहित हो रहे टावर पर चढ़ गई
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के शेखवलिया रसूलपुर निवासी किसी तरह नगर के खुटहन रोड स्थित ग्राम कक्षरा के पास स्थित एक खेत मे 440 वोल्ट के खम्बे पर एकदम ऊपर चढ़ गई।युवती को देख ग्रामीणों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा मगर वह नीचे उतरने के लिए तैयार नही हुई।तब तक लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी।सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे नीचे उतारा।औऱ मेडिकल चेकप के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी।
बताया जाता है उक्त युवती मनबुद्धि है।और कुछ माह पूर्व ही एक नवजात को जन्म देकर उसे अपनाने से इनकार कर दिया था।जिसे चाइल्ड केयर के लोगों ने उक्त नवजात को अपने साथ ले गए थे।इधर उक्त युवती का बिजली के टावर पर चढ़ना चर्चा का विषय बन गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट