
ट्रक से 30 मवेशी बरामद, चार तस्करों को भेजा जेल
- Hindi Samaachar
- Jul 25, 2018
- 281 views
पशु तस्करों पर सख्त हैं पर्व कुमार सिंह
खुटहन(जौनपुर) क्षेत्र के दौलतपुर पिलकिछा गांव में मंगलवार की रात गश्त कर रही पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक पर लदे 30 मवेशी बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर आरोपियों को जेल भेज दिया। ट्रक पर 27 पड़वा और 3 पडि़या लदी हुई थी।
थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिंह हमराहियों सहित उक्त गांव में वाहन चेकिंग लगाए हुए थे। तभी पिलकिछा की तरफ से एक ट्रक आया दिखाई दिया। जिसे रोकने पर उसमें सवार उतरकर भागने के फिराक में थे कि पुलिस ने घेरकर उन्हें हिरासत में ले लिया। बरामद मवेशियों को ग्रामीणो की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। पकड़े गये तस्कर राजकुमार पुत्र बैजू, सूरजभान पुत्र राम स्वरुप निवासी गांव तेंदुआ जनपद फतेहपुर तथा आजमगढ़ जिले के सरायमीर निवासी अमन पुत्र लगान और मोहम्मद शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद अलियास को पशु क्रूरता अधिनियम मे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर