
अब तक नहीं पहुंचे अधिकारी ना ही जनप्रतिनिधि। गौरव सिंह राठौड़
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 12, 2020
- 318 views
जमुई ।। खैरा प्रखंड अंतर्गत कागेश्वर पंचायत के कोडवाडीह गांव में एक बेहद गरीब परिवार प्रेम #राम के घर शॉर्ट सर्किट लग जाने से उनका बसा बसाया मकान पूरी तरह उजड़ गया बच्चे के तन पर अब दूसरे कपड़े भी नहीं बचे यह परिवार दूसरे के मकान में अपना डेरा डंडा डाले हुए हैं,ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही साफ देखी गई परंतु 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कर्मचारी को विभाग द्वारा नहीं भेजा गया ऐसे में सरकार पर एक गंभीर सवाल जरूर खड़ा करती है,सोमवार को करीब 12:00 बजे घर में आगजनी होती है घर के परिवार घर से दूर खेती में एवं अन्य कामकाज में घर से बाहर रहते हैं तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाती है और अब तक उनकी सुधि लेने वाला कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं आते हैं यह बेहद निराशाजनक है दुख की घड़ी में जनप्रतिनिधि का नहीं आना बिल्कुल ही
निराशाजनक है कल हमें जैसे ही जानकारी मिली मैंने अपने संघ साथियों के साथ गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस देते हुए अपना सहयोग प्रदान किया तथा खैरा बिडियो साहब को सारी जानकारी दी उन्होंने त्वरित कार्रवाई की बात कही है लेकिन अब तक किसी प्रकार का सहायता पीड़ित परिजन को नहीं मिल पाया है जो मानवता को शर्मसार करती है मैंने अपने सामाजिक क्षेत्र को कभी क्षेत्रवाद से नहीं जुड़ा यह समस्त जिला हमारे लिए प्रधान है कर्मभूमि हैं और किसी भी कीमत पर मैं इसे नहीं छोड़ सकता हूं अभी भी पीड़ित परिवार का फोन आया है मैं पुनः उनके बीच जाऊंगा और आगे की कार्रवाई के लिए डीएम साहब से निवेदन करूंगा।
रिपोर्टर