चकाई के वर्तमान विधायक श्रीमती सावित्री देवी एवं विजय शंकर यादव ने कलश पर चुनरी चढ़ाया

चकाई ।। विधानसभा क्षेत्र के सरौन काली मंदिर में श्री श्री 108 रुद्र चण्डी महायज्ञ सह शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कलस शौभायात्रा  निकाला गया | इस यज्ञ में चकाई के लोकप्रिय विधायक श्री मति सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव ने सभी  कलस यात्रियों को चुनरी का शौल औढा कर कलस यात्रा रवाना किये | महायज्ञ का उद्घाटन करते हुए विधायक सावित्री देवी ने कहा कि यज्ञ से न केवल वातावरण पवित्र होता है बल्कि इसमें हर जाति व धर्म के लोग पहुंचते है जिससे आपसी भाईचारा भी मजबूत होती है. उन्होंने यह भी कहा कि यज्ञ से लोगों में सद्विचार की भावना पैदा होती है तथा इससे लोग आपस में एकजुटता बनाने का भी प्रयास करते हैं.  

राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से परिवार और समाज में शांति आती है.

परमात्मा के नाम का स्मरण और भजन करने से हर विधि से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को सही दिशा मिलती है साथ ही लोगों में परस्पर सहयोग की भावना बढती है. कलियुग में यज्ञ का महत्व और भी बढ़ जाता है |

मौके पर यज्ञ समिति के तमाम लोग एवं ग्रामीणगण उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट