शिवसेना करेगी वैलेंनटाइम्स डे का विरोध
- Hindi Samaachar
- Feb 13, 2020
- 92 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा 14 फरवरी के दिन अंग्रेजी कल्चर वैलेंनटाइम्स डे का किया जाएगा कड़ा विरोध शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे द्वारा कहा गया कि शिवसेना जिला इकाई द्वारा वैलेंटाइम्स डे का विरोध करते हुए किसी भी जगह जोड़े की रूप में लड़के एवं लड़कियां पाए जाते हैं तो उनसे पूछताछ कर एवं उनके मां-बाप को फोन लगवा कर सूचना दी जाएगी साथो साथ प्रशासन को भी अवगत कराया जाएगा श्री पांडे ने कहा कि हमारे देश के युवाओं को यह ध्यान देना चाहिए कि आज के ही दिन हमारे वीर जवान आतंकी हमले में शहीद हुए थे जिसको लेकर हम शिवसैनिक किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे की समाज में या देश में अंग्रेजी सभ्यता को बढ़ावा दिया जाए एवं ऐसी स्थिति में देश के युवा को अपने संस्कृत का ध्यान रखते हुए इस दिन का बहिष्कार करना चाहिए एवं देश में किसी भी प्रकार की ऐसे फजूल के त्योहारों को बढ़ावा ना दिया जाए श्री पांडे ने कहा कि हर वर्ष की भांति हम ऐसे ही इस अंग्रेजी बकवास बेहूदा त्योहारों को अपने देश में बढ़ावा नहीं देने देंगे एवं हम अपनी संस्कृत सभ्यता को सदैव बरकरार रखने का पूर्ण प्रयास करेंगे ।
रिपोर्टर