यादव अहीर समाज का 20 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न।
- Hindi Samaachar
- Feb 14, 2020
- 312 views
तलेन से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
तलेन ।। के समीप गांव लॉटाहेडी में स्थित श्री कृष्ण धाम में यादव अहिर समाज राजगढ़ - शाजापुर क्षेत्र का 20 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसमे समिति अध्यक्ष वा सदस्यों द्वारा दूल्हों का स्वागत तिलक लगाकर श्रीफल व राशि भेंट कर किया गया। आचार्य पंडित श्री दुर्गा शंकर व्यास शुजालपुर के सानिध्य में सम्मेलन में अग्नि के सात फेरे लेकर 40 जोड़ें दांपत्य सूत्र में बंधे । सम्मेलन के आयोजन समिति ने वर वधु को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान प्रदान किया। विवाह सम्मेलन में कन्यादान के रूप में 1,65000 की राशि प्राप्त हुई। 4100 रुपये प्रति जोड़े प्रत्येक वधू पक्ष को प्रदान की गई। फोर्स डिफेंस एकेडमी इंदौर, और यादव डिफेंस एकेडमी उज्जैन सांवरिया ग्रुप सारंगपुर द्वारा प्रत्येक जोड़े को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सम्मेलन में, स्वर्गीय श्रीमती मेवा बाई,व स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह जी की स्मृति में निशुल्क जल की व्यवस्था की गई। इस मौके पर अतिथि यदुवंशी महासभा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार पूर्व न प अध्यक्ष नरसिंहगढ मंजुलता शिवहरे उपस्थित हुए व इस सम्मेलन में भोजन में होने वाले गेंहू का सम्पूर्ण खर्च ग्राम मिर्जापुर की ओर से दिया गया वही यादव सम्मेलन से प्रभावित होकर समाज के श्री एलम सिंह मंडलोई पुरा तलेन वाले की ओर से पिता स्वर्गीय श्री अमर सिंह जी यादव की स्मृति में अगले विवाह सम्मेलन में प्रीतिभोज हेतु संपूर्ण गेहूं देने की घोषणा की गई। समाजसेवी संजय यादव, अरुण यादव, मनोज वकील, धन सिंह दूध डेयरी, बल्लू यादव, ओम यादव , आदि लोगों द्वारा निशुल्क चाय की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर नगर परिषद पुलिस प्रशासन की सरहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्टर