शिवसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय अमहा में 14 फरवरी 2019 में शहीद हुए पुलवामा आतंकी हमले में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र गान कर 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की  इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि हमारे देश के वीर जवानों के ऊपर जिस प्रकार से बुजदिली हरकत से पुलवामा में आतंकवादियों ने हमला किया इस हमले में हमारे 40 वीर जवान शहीद हुए जिसको लेकर हम देशवासियों को यह ध्यान देना चाहिए कि 14 फरवरी आज का दिन शहीद दिवस के रूप में सदैव मनाया जावेगा जिसको लेकर हम देशवासियों को यह ध्यान देना है कि आज के दिन हमारी युवा पीढ़ी जिस प्रकार से वैलेंटाइंमस डे को मनाती है यह हमारे भारतीय संस्कृत के बिल्कुल ही खिलाफ है एवं हम देश के युवाओं को यह ध्यान देना चाहिए की ऐसे फजूल के त्योहारों से हमारे देश की सभ्यता धीरे धीरे खत्म होती जा रही है एवं आज ही के दिन हमारे वीर जवानों के ऊपर जिस प्रकार से आतंकी हमला हुआ यह नहीं भूलना चाहिए एवं हम शिवसैनिक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कि अपने वीर जवानों की शहादत भूलकर हमारे देश के युवाओं में एक वैलेंटाइंमस डे जैसी बीमारियों का भूत सवार हो हम शिवसैनिक इस अंग्रेजी त्यौहार का कड़ा विरोध करते हैं साथ में अपने देश के उन वीर जवानों के लिए दिल से श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस बीच मौजूद रहे जिलाध्यक्ष पांडे जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट  शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिवसेना जिला प्रवक्ता  रावेंद्र शुक्ला शिवसेना पनवार अध्यक्ष अक्षय शुक्ला युवा कोषाध्यक्ष लाल वर्मा छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी शिवसेना छात्र संजय गांधी कोषाध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा जिला महामंत्री आशीष मिश्रा सागर सिंह चौहान शिवसेना सक्रिय सदस्य राम दरस गोस्वामी बृजेश मिश्रा अतुल सोमवंशी अजीत सिंह राजेश्वरी वर्मा मनोज पनिका शहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट