शिवसेना सीधी विधानसभा प्रवक्ता बने रामदरस गोस्वामी

शिवसेना जिला इकाई द्वारा सीधी विधानसभा की कार्यकारिणी गठित करते हुए शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने सीधी विधानसभा प्रवक्ता का कार्यभार राम दरस गोस्वामी को दिया एवं इस बीच सीधी विधानसभा संयोजक का कार्यभार सागर सिंह चौहान को दिया एवं इस बीच श्री पांडे ने दोनों पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए संगठन के पदभार के साथ जल एवं अग्नि  की  कसम के साथ शपथ दिलाई की सच्ची निष्ठा भाव से संगठन की मजबूती को प्रदान करते हुए आगे बढ़ाएंगे एवं जब तक जिएंगे सच्चे इमानदारी से शिवसेना के लिए समर्पित रहेंगे

इस बीच विधानसभा प्रवक्ता बने राम दरस गोस्वामी ने शपथ लेते हुए संगठन की जिम्मेदारियों को संभाल कर आमजन के हित के लिए एवं देश हित के लिए मरते दम तक काम करने की बात कही साथ मे सीधी विधानसभा  संयोजक सागर सिंह चौहान ने भी शपथ लेते हुए सच्ची निष्ठा भाव से संगठन की मजबूती एवं आमजन की समस्याओं के हित में कार्य करने की बात कही

इस बीच शपथ दिलाने में  एवं नियुक्ति  कार्यक्रम में मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिवसेना  विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला शिवसेना युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा शिवसेना ग्राम पनवार अध्यक्ष अक्षय शुक्ला अतुल सोमवंशी छोटे वर्मा अजीत सिंह छोटू साकेत राजेश्वरी वर्मा बृजभूषण मिश्रा मनोज पनिका बृजेश मिश्रा सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट