सीधी शिवसेना ने सौर ऊर्जा गुढ प्लांट पर मजदूरों की मजदूरी के लिए कई घंटों तक तालाबंदी कर प्रदर्शन किया
- Hindi Samaachar
- Feb 18, 2020
- 201 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। शिवसेना द्वारा एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा सौर्य ऊर्जा एलएंड टी सोलर पावर प्लांट जिला रीवा में पहुंचकर प्लांट में कार्य कर रहे मजदूरों की मजदूरी को दिलवाने के लिए प्लांट का घेराव कर सुबह के 8:00 बजे से प्लांट के मुख्य तीनों गेटों पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन कर कड़ा विरोध करते हुए मजदूरों की मजदूरी की मांग की इस बीच सीधी शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे द्वारा जानकारी दी गई कि प्लांट की एमडी गोविंद दास गुप्ता द्वारा सीधी शिवसेना से शिकायत की की प्लांट के मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा मजदूरों की राशि कई महीनों से रोक दी गई है एवं नहीं दी जा रही है राशि की संख्या 49 लाख 73 हजार ₹63 है जिसको लेकर गुढ क्षेत्र से शिवसेना के सक्रिय सदस्य सीधी से रह चुके विक्रम मिश्रा ने जानकारी दी श्री पांडे को इस बीच श्री पांडे ने बिना देरी किए सूचना पड़ते ही बदवार सोलर प्लांट में पहुंचकर पीड़ित मजदूरों से मुलाकात कर शासन प्रशासन को अवगत करा कर समस्त प्लांट में कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर बदवार सोलर प्लांट के मुख्य तीनों गेटों पर तालाबंदी कर प्रदर्शन करते हुए करीब 5 घंटे तक श्री पांडे के साथ समस्त मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया इस बीच समस्त जिला रीवा कलेक्टर एवं पुलिस अमला द्वारा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को सूचित कर तत्काल 1 दिन पूर्व ही बुलवाने में मदद की गई इस बीच कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा रात्रि में ही दिल्ली से रवानगी लेकर दोपहर के 2:00 बजे सोलर पावर प्लांट बदवार में पहुंचकर सभी मांगों को तत्काल पूर्ण करने की बात कही एवं जल्द से जल्द प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अपने लेटर पैड में शिव सेना एवं समस्त मजदूर यूनियन को 10 दिन का आश्वासन दिया एवं सभी मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने की बात कही इस बीच शिव सेना एवं समस्त मजदूर यूनियन ने अनशन खत्म कर मुख्य द्वारों का ताला खोलकर प्रदर्शन खत्म किया इस बीच विक्रम मिश्रा ने कहा कि 10 दिवस के अंदर अगर मांग पूर्ण नहीं की जाती है तो सीधी शिवसेना जिला इकाई एवं मजदूर यूनियन संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन कर कड़ा विरोध करते हुए रीवा से सीधी आने वाले मुख्य मार्ग गुढ प्लांट के सामने चक्का जाम कर कंपनी का विरोध प्रदर्शन किया जावेगा और इसकी पूर्ण जिम्मेदार कंपनी होगी एवं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर होंगे
इस बीच कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्थापक रहे शिवसेना सक्रिय सदस्य विक्रम मिश्रा छोटू कुशवाहा दिलीप पटेल सहित सैकड़ों की तादाद में मजदूर यूनियन एवं इस बीच में सीधी जिले के शिवसेना टीम से मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान और भोले शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना सीधी विधानसभा प्रवक्ता राम दरस गोस्वामी शिवसेना सीधी विधानसभा संयोजक सागर सिंह चौहान शिवसेना पनवार अध्यक्ष अक्षय शुक्ला युवा सेना कोषाध्यक्ष लाला वर्मा युवा सेना जिला उपाध्यक्ष गोविंद भारती बृजेश मिश्रा जीत सिंह बघेल सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद
रिपोर्टर