किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों के लिए दो दिवसीय विशेष कैंप

वाराणसी ।। राजातालाब तहसील परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छूटे हुए किसानों के पंजीकरण के लिए राजातालाब तहसील में दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें राजातालाब तहसील क्षेत्र के  कुल 71 किसानों ने पंजीकरण कराया।

 जिसके दौरान एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने बताया कि यह बिशेष कैंप 2 दिन के लिए लगाया गया है। जो प्रधानमंत्री सम्मान किसान सम्मान योजना के अंतर्गत  राजातालाब तहसील क्षेत्र के छूटे हुए किसानों के लिए लगाया गया है जिसमें किसानों को अपना भरने के लिए पंजीकरण फार्म, घोषणा पत्र, पासपोर्ट साइज की एक हाफ रंगीन फोटो, बैंक पासबुक या आधार कार्ड की फोटो कॉपी, खतौनी व मोबाइल नंबर साथ में लाना जरूरी है। और बताया कि यह विशेष कैंप छूटे हुए किसानों के लिए मंगलवार को भी लगाया जाएगा पंजीकरण के दौरान राजातालाब तहसीलदार रविशंकर यादव तथा सभी लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट