
भिवंडी में 27 फरवरी को होने वाली AIMIM की सभा को नहीं मिला पुलिस का परमीशन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 27, 2020
- 419 views
भिवंडी में 27 फरवरी को होने वाली AIMIM की सभा को नहीं मिला पुलिस का परमीशन।
आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की सभा 27 फरवरी को पुलिस ने किया रद्द।
भिवंडी ।
भिवंडी शहर में 27 फरवरी को होने वाली AIMIM के सभा को भिवंडी पुलिस द्वारा परमीशन नहीं दिया गया हैं इस बात की जानकारी
स्वयं भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने पत्रकारो को सोशल मीडिया के माध्यम से दिया गया हैं. वही पर AIMIM पार्टी के भिवंडी प्रवक्ता अमोल कांबले ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर भिवंडी वासियो को आगामी मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में सभा होने की जानकारी दी हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा देश में अमन शांति बहुत जरुरी हैं अभी देश के हालात अच्छे नहीं हैं इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असद्दुदीन ओबैसी के कहने पर सभा को आगे बढ़ा दिया गया हैं.
गौरतलब जो भिवंडी शहर के धोबी तालाब स्टेडियम में केन्द्र सरकाार द्वारा लाये गये NRC , NPR , CCA कानून के विरोध में AIMIM भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मो. खालिद (गुड्डू) के नेतृत्व में सभा के आयोजन किया गया था जिसमें एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असद्दुदीन ओबैसी के साथ इम्तियाज़ जलील , महाराष्ट्र राज्य के कार्याध्यक्ष गफ्फार कादरी , मालेगांव के विधायक मुफ्ती इस्माइल , मुंबई प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद शेख , ठाणे जिलाध्यक्ष अयाज मौलवी आदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नागरिकों को संबोधित करने वाले थें। किन्तु सभा पूर्व दिल्ली में फैली हिसा व आगजनी के कारण दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गयी वही सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. यहाँ पर NRC , NPR , CCA कानून के विरोध में धारना आंदोलन किया जा रहा था. इसके साथ NRC ,NPR , CCA के समर्थन करने वाले लोग आमने - सामने आ गये. जिसके कारण विवाद बढ़ा और दंगे हो गये. जिसमें पूरी दिल्ली को चपेट में ले लिया. इसके साथ भिवंडी AIMIM पार्टी द्वारा इसी कानून के खिलाफ 27 फरवरी को सभा होने वाली थी. इस सभा के विरोध में भिवंडी भाजपा द्वारा तीव्र विरोध किया था. वही पर दोनों पक्ष सभा करने तथा सभा नहीं करने देने पर आमने - सामने खड़े थें । जिसके कारण शहर का वातावरण खराब हो सकता था. इसके देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभा के लिए पूर्व में दिया गया परमीशन रद्द कर दिया. वही पर धोबी तालाब स्टेडियम में भारी पुलिस बल तैनात कर रखा हैं.
रिपोर्टर