ब्राह्मण एकता मंच का सम्मान समारोह संपन्न
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 03, 2020
- 659 views
मुंबई ।। ब्राहमण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट द्वारा ब्राह्मण भूषण पुरस्कार ; ब्राह्मण गौरव पुरस्कार ; द्रोणाचार्य पुरस्कार ; कालीदास पुरस्कार; तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन बड़े भब्य उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।
समारोह की अध्यक्षा महंत श्री रामकृष्णाचार्य जी महाराज ने व राज के. पुरोहित प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हुये सभा में लल्लन तिवारी व डां शीतला प्रसाद दुबे को ब्राह्मण भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया । लालचंद्र पांडेय, डां राधेश्याम तिवारी, बृजमोहन पांडेय, डां महिधर मिश्र, कृृष्णकांत मिश्र, पवन पांडेय, गौरीशंकर तिवारी को ब्राह्मण गौरव पुरस्कार से सम्मानीत किया गया इसी प्रकार लगभग ३५ से अधिक उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
संस्था के प्रवक्ता कमलशंकर मिश्र तथा कृपाशंकर मिश्र ने संस्था का विकास व उत्थान कैसे हो इस पर अपने विचार व्यक्त किये पूर्व अपर निदेशक विदेश व्यापार अमरनाथ मिश्र ,अपर आयुक्त बिजय प्रकाश शुक्ला ,उपायुक्त नरेश तिवारी, उपायुक्त सुधाकर पांडेय, डा. राहुल मिश्रा समाजसेवक लोलारक मिश्रा ,समाज सेवक एवं उद्योगपति चंद्रशेखर शुक्ल, समाज सेवक व उद्योगपति बागीश दुबे, नलनिकांत मिश्र, सुनिल मिश्र, सुशील तिवारी, शिवजी मिश्र ,श्रीकांत मिश्र, आंनद मिश्र, श्रीकांत पांडेय जी , इंद्रपाल चतुर्वेदी अधिवकिता उच्च न्यायलय मुम्बई विनोद पाठक,संतोश तिवारी आशीस शुक्ला, बी एस तिवारी, अमरनाथ तिवारी आदि बंधु उपस्थित थे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन शंभुनाथ मिश्र ने सभी को आभार अभिनंदन किए और संस्था का विस्तार करने पर जोर दिया संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने संस्था की उपलब्धियों पर जोर दिया संस्था के राष्ट्रीय कोषा अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने संस्था को घर घर तक पहुंचाने का वादा किया राष्ट्रीय सचिव राम ललित मिश्र ने सभी ब्राह्मण बंधु को एक जुट होने का आग्रह किए ब्राह्मण एकता मंच के संरक्षक सदस्य दुर्गा प्रसाद पांडे ने संस्था को विस्तार पर जोर दिया युवा नेता एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रचार प्रसार मंत्री धनंजय मिश्रा ने संस्था के संपूर्ण भारत में जल्द ही बिस्तर होने का वादा किया समस्त पदाधिकारियों ने संस्था के विकास का संकल्प लिया ।
रिपोर्टर