22 मार्च 2020 को पान गुलाबी क्रांति की नींव रखी जायेगी - आई0 पी0 गुप्ता

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

पटना ।। पान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 आई0 पी0 गुप्ता0 ने कहा कि पान समुदाय को छोड़ महादलित समाज के लगभग सभी जाति को सत्ता में भागीदारी मिली। या हूँ कहिए कि उन्होंने सत्ता में अपनी जगह छीन कर, धकिया कर हासिल की। इसका मतलब ये हुआ कि वे सत्ता पर काबिज लोगों को धकियाने के लिए शक्ति जुटाई यानी मारक क्षमता हासिल की। उनमें एक निर्णायक और मारक नेतृत्व पैदा हुआ। आखिर हम पान ऐसा क्यों नही कर सके क्या आपको एक भी ऐसा घटना याद है कि सहरसा में हुए एक बाद एक हत्या के खिलाफ हम सहरसा को छोड़ अन्य जिला में सड़क पर उतरे क्या आपको याद है कि बांका में अपने समाज की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना पर हम रोड जाम किया हमारे जीते हुए मुखिया को रेकॉउंटिंग कराकर बराबर हराया गया, फिर भी हम चुप रहे। आखिर क्यों कभी ऐसा हुआ कि मोतीहारी में एक युवक के गाल पर लगे थापड़ की गूंज और दर्द जमुई में महसूस किया गया हो ऐसा कभी नही हुआ। क्योंकि हममें सड़क पर आने की हिम्मत कहाँ।अगर साफ साफ कहें तो हममें मर्दानगी कभी रही है नही। हमारी हैसियत आपस में लड़ रहे गली के कुत्ते से भी बदतर है।

दशकों से हम नामर्द बने रहे लेकिन क्या हम अपने बच्चों को भी नामर्द बना कर मरेंगे अगर हम अपने बच्चों से प्यार करते है तो आइये 22 मार्च 2020 को पान गुलाबी क्रांति की नींव रखने, एक ऐसी दुनिया बनाने जहां हमारे बच्चे सर उठाकर जिये और जो चाहे हासिल कर ले। एक ऐसी दुनिया जहां हमारे बच्चे की तरफ आंख उठाने वाले दस बार सोचें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट