जनता कर्फ्यू को आत्म अनुशासन पर्व की तरह मनाए

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गदेला की रिपोर्ट

आज दिनांक 21 मार्च 2020 को ग्राम पंचायत शिवापार एवं कुद्दू पुर में ग्राम पंचायत अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु 22 मार्च को लगने वाले जनता कर्फ्यू के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। श्री सिंह ने बताया की जनता कर्फ्यू लोगों की स्वप्रेरणा एवं स्वतः स्फूर्तिभाव से आयोजित होने वाला आत्म अनुशासन पर्व है जिसमें आमजन 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेल्फ आइसोलेशन के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए अपने घरों में रहेंगे। उपस्थित लोगों को बताया गया कि इस अवधि में 10 वर्ष से छोटे बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, आपातकालीन स्थिति में ही मास्क गमछा सैनिटाइजर के साथ घर से बाहर निकले, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें, हाथ मिलाने गले लगाने के बजाय अभिवादन हेतु प्रणाम नमस्ते जैसी भारतीय पद्धति का प्रयोग करें,


खांसी जुकाम एवं सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण  दिखने पर बिना भयभीत हुए निकटस्थ स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय परामर्श लें, दिनांक 02 अप्रैल तक राजस्व न्यायालय, रजिस्ट्री कार्यालय आदि पूरी तरह बंद रहेंगे अतः कोई भी वादकारी या अधिवक्ता कार्यालय या न्यायालय ना जाय, जनता कर्फ्यू में रेल,बस,चार पहिया,तीन पहिया एवं दोपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा, घरेलू सामानों की अनावश्यक खरीददारी न करें, सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह आदि न फैलाएं, सामाजिक शुभ अशुभ कार्यक्रमों में न्यूनतम संख्या में भागीदारी करें, विदेश से आए हुए व्यक्ति की सूचना तत्काल प्रशासन को दें आदि पर उपस्थित लोगों से विस्तृत चर्चा की गई। अंत में उपस्थित सभी ग्राम वासियों से अपील की गई कि राष्ट्रहित एवं स्वास्थ्य हित में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु जनता कर्फ्यू के माध्यम से मजबूत सुरक्षा चक्र बनाना है जिससे परिवार,समाज एवं देश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ एवं सुरक्षित हो सके। नुक्कड़ सभा में कोरोना वायरस को भगाना है,हम सब ने यह  ठाना है तथा हम होंगे कामयाब एक दिन आदि गीत बजाकर उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया गया तथा साबुन सैनिटाइजर एवं मास्क के उचित प्रयोग की व्यवहारिक विधि भी बताई गयी। नुक्कड़ टीम में ग्राम प्रधान कुद्दू पुर ओम प्रकाश यादव, प्रधान शिवापार लालता प्रसाद सोनकर,यूबीआई शिवापार के प्रबंधक एवं स्टाफ, कमला सिंह प्यारेलाल, बल्लू मौर्य, पंचायत विभाग के कर्मचारी अजय लाल मौर्य, प्रमोद शर्मा,सरोज कुमार, गीता देवी, सत्य प्रकाश यादव, रामलाल पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट