
बैंक भी कोरोना से बचाव हेतु ग्राहकों को कर रहे हैं जागरूक
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 23, 2020
- 354 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखण्ड अमानीगंज क्षेत्र अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमानीगंज के कर्मचारी भी ग्राहकों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं । बैंक के प्रवेश द्वार पर कोरोना वायरस से सम्बंधित जागरूकता का पोस्टर बैनर लगाया गया है । ग्राहकों के लिए मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है । ग्राहक डेटॉल से अपना हाथ धुल कर सेनीटाइज होकर ही शाखा के अन्दर प्रवेश कर रहे हैं । शाखा परिसर में लगे एटीएम को भी प्रत्येक घंटे सेनीटाइज किया जा रहा है । जिन बैंक खातों के लिए एटीएम जारी किया गया है उनको एटीएम से ही पैसा निकालने की सलाह दी जा रही है । उन ग्राहकों को काउन्टर पर कैश लेनदेन न करने की भी सलाह दी जा रही है । शाखा प्रबन्धक विकास कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को कोरोनावायरस के संबंध में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सैनिटाइज भी किया जा रहा है ।
रिपोर्टर