जबरन ढंग से पुल निर्माण को लेकर अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान को दिया आवेदन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार  नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट  

जमुई झाझा ।। प्रखंड के अंतर्गत फतेपुर गांव के परमानन्द मंडल पिता स्वर्ग  लालजीत मंडल स्थायी निवासी हैं जो झाझा अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन देकर अवैध रूप से पुल का निर्माण पर रोक लगाने के लिए न्याय का गुहार लगाई है। जिसका खाता नम्बर 201 खसरा नम्बर 2172 है। वही परमानन्द मंडल ने थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान से जांच पड़ताल करने की बात कही । और अवैध रूप से पुल निर्माण कार्य को रोक लगाने के लिए भी कहा गया और इस जमीन पर टाइटल शूट मुकदमा चल रहा है। इसके लिए थानाध्यक्ष को 17/3/20 को आवेदन दिया गया इसके बाबजूद जिसका केश नम्बर 57/ 2002 है। जिस पर थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। ये योजना जिला पार्षद पवन राम के द्वारा किस योजना  से पास किया गया है ये मुझे मालूम नहीं है जो व्यक्ति को पुल निर्माण का ठीका दिया गया है। उसका नाम बसन्त मंडल पिता लूटन मंडल है। जो फतेपुर थाना झाझा के रहने वाले हैं वसन्त मण्डल के साथ इस जमीन पर विवाद चल रहा है इस पुल निर्माण से ग्रामीण वासियो को कोई फायदा नहीं होगा इस योजना से वेवजह सरकार को काफी नुकसान होगा। जिससे ग्रामीण काफी निराशजनक देखा जा रहा है। वही ग्रामीण परमानन्द मण्डल ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले को गम्भीरता से जांच नही करेगी तो झाझा पुलिस के विरुद्ध हमे जहां ओर जिस अधिकारी के पास जाना होगा में जाऊँगा। लेकिन हम न्याय लेकर ही रहेंगे। और हमे जितना परेशान करेगा झाझा प्रशासन के ही ऊपर जबाब देही होगा। इस सबंध उच्चाधिकारी को जबाब देगा और में नही सी बी आई,सी आई डी विभाग,एवम डी जे पी पटना,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन को भी इसकी जांच टीम के द्वारा समय रहते हुए जांच करवाया जाएगा जिसका जबाब देही झाझा प्रशासन होगा एवं जनप्रतिनिधि होंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट