
गिद्धौर के महुली में आहार जीर्णोद्धार के नाम पर मजदूरों के जान माल से हो रहा खिलवाड़
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 24, 2020
- 448 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ गिध्दौर से भीम राज की रिपोर्ट
जमुई / गिद्धौर ।। एक तरफ सरकार जहां कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश तमाम प्रसासनिक अधिकारियों को दे रखी है तो दुसरी और सरकार के निर्देशों की ही धज्जियां उड़ाते गिद्धौर प्रखंड में लघु सिंचाई योजना से महुली गांव के बहियार में संधारित करोड़ो की लागत से आहार जीर्णोद्धार के कार्य को लेकर दर्जनों श्रमिकों से आहार निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। विभाग द्वारा मजदूरों के जान माल से खिलवाड़ किया जा रहा है। बताते चलें कि सरकार द्वारा देश के 19 राज्यों को कोरोना से लड़ाई की जंग में अबतक लॉक डाउन कर दिया गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसपर काबू पाने की कवायद में कई तरह के स्वास्थ्य सुझाव एवं निर्देश लोगों को दिए गए हैं। वहीं झुंड से लोगों को अलग रखा जा रहा है। जहां 05 से अधिक लोगों को एक जगह जमा नही होने दिया जा रहा है ताकि लोगों का एक दुसरे से संपर्क कम हो व उनके जानमाल की रक्षा हो सके। वहीं लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने,भीड़ से अपने आप को अलग रखने, सेनेटाइज करने, व आईसोलेट रहने की सलाह दी गयी है। लेकिन इतने सरकारी दिशा निर्देशों के बाद भी लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कार्यशेली इस विकट स्थिति में सवाल खड़ा कर रहा है।
इस संदर्भ में लघु सिंचाई के एसडीओ प्रवेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में निर्माण कार्य जारी नही रखा जाएगा। कार्य पर रोक लगाने को ले विभागीय स्तर पर निर्देश दे दिया गया है।
रिपोर्टर