दिल्ली से आए लोगों को गांव के बाहर ही रोका गया, जांच के बाद ही आये अपने घर

अमानीगंज, अयोध्या ।। खंडासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरसड़ा गांव में बृहस्पतिवार सुबह चार बजे तकरीबन दो दर्जन लोग दिल्ली से गांव आ गए। जैसे ही इसकी जानकारी गांव वालों को हुई गांव वालों ने उनको गांव के बाहर स्थित विद्यालय परिसर में रोक दिया गांव वालों ने कहा जब तक आप सब की जांच नहीं हो जाती तब तक गांव के अंदर न आइए। खास बात यह रही कि गांव वालों के साथ साथ उनके परिवार वाले (बीबी - बच्चे ) भी गांव के अंदर घुसने के लिए रोक रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि पहले आप सब की जांच हो जाए तब आप लोग अपने घरों में जायें। गांव निवासी देवेंद्र सिंह ने कोरोना कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। जानकारी देने के तकरीबन सात घंटे बाद दिन में 11:00 बजे मेडिकल टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय नरसड़ा पहुंची जहां पर राजितराम, मनीराम, सालिकराम, दिनेश, रामू, भगवती प्रसाद, रामकुमार, शिवकुमार मौर्य, सोनू मोर्या, शिवराम, रमई, पंकज, अरविन्द मौर्य, सीताराम, आशाराम, केशवराम, जयकरन, राम वचन, राम सनेही, राजेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार, राम आनन्द आदि लोगों का चेकअप किया गया हालांकि चेकअप में किसी के अन्दर कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। मेडिकल टीम द्वारा कुछ दवाएं देने के बाद उन्हें अपने परिवार व समाज से कुछ दिनों तक दूरी बनाए रखने की सलाह दी। और उनके हाथों पर मुहर तथा घरों पर पोस्टर लगाए । मेडिकल टीम आने के पूर्व दिल्ली से आए लोगों ने प्राथमिक विद्यालय में ही स्नान किया और अपने वस्त्रो व बैग को साफ किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट