
सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से जारी - उपायुक्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 27, 2020
- 589 views
देवघर से पप्पु कुमार भारतीय की रिपोर्ट
देवघर ।। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर 144 धारा लागू है। ऐसे में लाॅक डाउन की परिस्थिति को देखते हुए जिला अंर्तगत सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि बैंक में अनावश्यक भीड़ की समस्या को रोका जा सके।इसको लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को निदेशित किया गया है कि वे COVID-19 के प्रसार को रोकने हेतु दिये गए निदेशों को अनुपालन करते हुए अपने प्रज्ञा केन्द्र से सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन में सहयोग सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आमजनों की सुविधा हेतु जिला सीएससी मैनेजर एवं जिला समन्वयक सीएससी एसपीभी देवघर को आदेश दिया गया कि सभी प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को अपने स्तर से इनकी सूचना उपलब्ध करवाते हुए आमजनों को डिजीटल भुगतान करवाने में सहयोग सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्टर