राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वृद्ध स्वयंसेवक हुए पंचतत्व में विलीन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। शुक्रवार की रात्रि 10:30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झाझा के वृद्ध स्वयंसेवक बालमुकुंद नारायण साव पंचतत्व में विलीन हो गए,जिससे जिलेभर के स्वयंसेवको में शोक व्याप्त है।

वयोवृद्ध स्वयंसेवक मुकुंद नारायण साव का अंतिम संस्कार झाझा के चरघरा घाट पर किया गया तथा मुखाग्नि उनके कनिष्ठ पुत्र अनिल कुमार साव ने दी व ज्येष्ठ पुत्र निजी कार्य से दिल्ली में रहते हैं ,देश की ऐसी स्तिथि है कि वो अपने पिता का अंतिम चेहरा भी नही देख सके।

नगर कार्यवाह झाझा प्रवीण कुमार सूर्य ने बताया कि मुकुंद जी आरएसएस जमुई के स्तंभ में से एक थे,सन 1942 को मुकुंद जी व इनके समकालीन स्वयंसेवक इनरदेव भगत,रामेश्वर दयाल गोयल,अयोध्या केशरी,तुलसी सिंह आदि के सार्थक प्रयास से ही जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा को प्रारम्भ किया गया था।मुकुंद जी एक किसान परिवार से थे और प्रतिदिन शाखा लगाने के साथ साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे,उनकी कर्मठता अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 95 - 96 वर्ष के होने के बावजूद भी उन्होंने बच्चों को ट्यूशन देते रहे,शिक्षा का प्रचार करते रहे।

उनके पौत्र मिलन कुमार ने बताया कि दादाजी ,संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर जी से लेकर वतर्मान सरसंघचालक मोहन भागवत जी के साथ कार्य कर चुके हैं।दादाजी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट